करीब 98 हजार एडल्ट लोगों की दूसरी डोज ओवरड्यू
Overdue second dose of about 98 thousand adult people
स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोन करने पर लोग बना रहे अलग अलग बहाने
पहली डोज लगवाए अधिकांश लोगों को गुजर चुका है 16 हफते से ज्यादा का वक्त
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़। कोविड वैक्सीनेशन रिव्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में आया है कि एडल्ट वैक्सीनेशन में 97,967 लोगों की वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ओवरड्यू हो चुकी है। ये लोग फोन कॉल करने पर तरह तरह के बहाने बना रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इसमें से 20 हजार लोगों को टेलीफोन कर लिया है।
कुल 97,967 लोगों में से 9292 लोग ऐसे हैं जिनमें पहली डोज लगवाए जिन्हें 12 से 16 हफते बीत चुके हैं तो वहीं जिन्हें दूसरी डोज लगवाए 16 हफते से भी ज्यादा बीत चुके हैं, उनमें 88,657 लोग शामिल हैं। इन लोगों को दूसरी डोज के लिए प्रेरित करने को एक अलग कॉलिंग सेंटर चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के दफ्तर में स्थापित किया गया है जहां एक एक को कॉल कर दूसरी डोज लगवाने का अनुरोध किया जा रहा है। बीते दो दिन में करीब 20 हजार टेलीफोन कॉल की गई हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना है कि मैं बिजी था और जल्द ही दूसरी डोज लगवा लेगा। कुछ कह रहे हैं कि भूल गए थे लिहाजा दूसरी डोज नहीं लगवा पाए। कुछ का कहना था कि उन्हें पहली डोज कब लगवाई, इसकी तारीख ही पता नहीं थी लेकिन जल्द लगवा लेंगे। कुछ का कहना है कि हमें तो पता ही नहीं कि दूसरी डोज भी लेनी है। अब आपने बताया तो ले लेंगे। कुछ का फोन नंबर नॉट रीचेबल था या उन्होंने जवाब ही नहीं दिया।