पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन

पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन

पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन

पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन

पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन   

चांदगढ़, 23 दिसंबर 
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन कंपनी की ओर से संचालित सेक्टर 33 स्थित आईओसी रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) पर आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां काम करने वाले कर्मचारियों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंडीगढ़ के बिजनेस मैनेजर अंकित सिंगला ने इस मौके पर यहां काम करने वाले कर्मचारियों को आग लगने पर किये जाने वाले प्रबंधको को लेकर डेमो दिया और इसके साथ ही उपस्थित लोगों को सुरक्षा को लेकर जरूरी एहतियात को लेकर जानकारी दी गई। अंकित सिंगला ने बताया के पट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस तरह की मॉक ड्रिल से वहां काम करने वाले कर्मचारियों को आग लगने की सूरत में किये जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जागरूक किया जाता है। आज भी यहां पट्रोल पंप पर यहां काम करने वाले कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के गुर सिखाए गए और इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूरत में रखे जाने वाले एहतियात को लेकर जानकारी भी दी गई।