मास्क न पहनने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के चालान काटने के आदेश

मास्क न पहनने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के चालान काटने के आदेश

मास्क न पहनने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के चालान काटने के आदेश

मास्क न पहनने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के चालान काटने के आदेश

डीसी ने चंडीगढ़ के एसएसपी और तीनों एसडीएम को पत्र लिखा है

चंडीगढ़, 2 नवंबर (साजन शर्मा)

कोविड के नए वेरियंट ओमीक्रोन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। डीसी विनय प्रताप ने एक आदेश जारी कर मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने को कहा है। साथ ही चालान काटने के भी आदेश दिए गए हैं।

डीसी ने चंडीगढ़ के एसएसपी और तीनों एसडीएम को पत्र लिखा है और कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रोन के खतरे के बारे में आगाह किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि ओमीक्रोन से बचाव के रूप में कोरोना के सभी दिशा- निर्देशों का पालन जरूरी है। इसलिए जो मास्क नहीं पहन रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहा है व केंद्र सरकार की तरफ से जारी अन्य दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है, उनका चालान काटा जाए। प्रशासन ने भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए स ती कर दी है। हाई रिस्क वाले आठ देशों से लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। यात्रियों को सात दिन के लिए क्वारंटीन भी किया जा रहा है। विदेश से आने यात्रियों की पहली रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग आठवें दिन दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट करेगा। हाई रिस्क वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिंबाव्वे हैं, जहां से लौटने वाले यात्रियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।