कम्युनिटी सेंटर की जगह ऑडिटोरियम बनाने का विरोध शुरू
कम्युनिटी सेंटर की जगह ऑडिटोरियम बनाने का विरोध शुरू
मोहाली। सेक्टर ७८ में बनाए जाने वाले आडिटोरियम के खिलाफ इलाके की रेसिडेंट वेलफेयर कमेटी आ गई। रेसिडेंट वेलफेयर एंड डेवलपमेंट कमेटी सेक्टर ७८ की इसी मामले को लेकर मीटिंग की। इसमें कम्यूनिटी सेटर के लिए रखी गई जमीन की जगह आडिटोरियम के लिए अलाट करने को विरोध हुआ । मीटिंग के दौरान अलग अलग प्रवक्ताओं ने बताया कि सेक्टर की सड़कें कई जगह से टूटी पड़ी हैं । इसके अलावा सड़कों का लेवल तक ठीक नहीं है। साथ ही पार्को में झूले तक नहीं लगे हुए है और बच्चों के खेलने के लिए खेल ग्राउंड नहीं है। कमेटी के उपप्रधान सुरिंदर सिंह कंग ने बताया कि मीटिंग के दौरान इलाके निवासियों को पेश आ रही समस्याओं के हल करने की मांग भी की गई। जिसमें अवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या आदि शामिल थी। इसके अलावा पार्क नंबर १७ में शहीद भगत सिंह के नाम पर लाइब्रेरी बनाए जाने की भी मीटिंग में मांग उठाई गई। इस मौके इंदरजीत सिंह, कृष्णा मितू, मेजर सिंह, रमनीक सिंह, निर्मल सिंह सभरवाल, सतनाम सिंह भिंडर, दर्शन सिंह, गुरनाम सिंह आदि मौजूद रहे