उत्‍तर रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन

उत्‍तर रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन

उत्‍तर रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गतिशक्ति  स्‍पेशल  रेलगाड़ी  का संचालन

उत्‍तर रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन

  सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि आगामी त्‍यौहारों के मद्देनज़र रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्‍तर रेलवे आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच 01684/01683 गतिशक्ति स्‍पेशल  सुपरफास्‍ट रेलगाड़ी का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:-
    01684 आनंद विहार टर्मिनल–पटना जं0 आरक्षित सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.10.2021,31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जं0 पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01683 पटना जं0-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को पटना जं0 से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.50  बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
    इकोनॉमी वातानुकू‍लित डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेन्‍ट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0 और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।