ऑपरेशन सेल पुलिस ने पिस्टल और कारतूस रखने के मामले में आरोपी को किया काबू
ऑपरेशन सेल पुलिस ने पिस्टल और कारतूस रखने के मामले में आरोपी को किया काबू
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस के ऑपरेशन सेल पुलिस ने पिस्टल और कारतूस रखने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पंजाब के जिला मोहाली के नया गांव के रहने वाले 23 साल के सागर मसीह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह की सुपर विज़न में पुलिस वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस कैम्बाला टर्न टी पॉइंट के पास पहुंची तो सामने से आ रहा शख्स पुलिस को देखकर पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की तो पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर कई अहम जानकारियां हासिल करनी है।