वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो तभी चढ़ सकेंगे ट्रेन में, इस शहर में कल से लागू हो रहा नया नियम
वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो तभी चढ़ सकेंगे ट्रेन में, इस शहर में कल से लागू हो रहा नया नियम
नई दिल्ली। कोरोना के नए रूप ओमाइक्रोन को देखते हुए तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कहीं वीकेंड कर्फ्यू तो कहीं नाइट कर्फ्यू। लोगों की भीड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक स्थानों के लिए नए नियम बनाए गए हैं। ऐसे में कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. तमिलनाडु में दक्षिण रेलवे ने यात्रियों के लिए खास नियम बनाया है. चेन्नई में केवल वही यात्री यात्रा कर सकेंगे या लोकल ट्रेनों में सवार हो सकेंगे, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें ली हैं. आधी-अधूरी वैक्सीन लेने वालों को ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे ने कहा कि 10 जनवरी के बाद वही लोग ट्रेन में सवार हो सकते हैं जिनके पास कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट है, यानी जिन्हें कोरोना की दोनों डोज मिल चुकी हैं.
आपको बता दें कि वे लोग जिन्होंने कोरोना की दोनों खुराक नहीं ली है। वह ट्रेन में सफर नहीं कर पाएगा। हालांकि अभी तक सिर्फ दक्षिण रेलवे की ओर से ही इस तरह की गाइडलाइन जारी की गई है।
इसके अलावा दक्षिण रेलवे की नई गाइडलाइंस के मुताबिक रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों को भी 500 रुपये जुर्माना देना होगा. तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेल विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की।
रेलवे ने बताया है कि उपनगरीय ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा न रहे. इसके अलावा यात्रियों को यात्रा टिकट लेने के लिए कोरोना का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। बिना सर्टिफिकेट के आप यात्रा नहीं कर पाएंगे।