सैनिक स्कूलों में लागू होगी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी
सैनिक स्कूलों में लागू होगी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर। हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादले में पारदर्शिता के उदद्ेश्य से शुरू की गई ‘ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी’ को प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हैडक्वार्टर, एनसीसी बटालियन व सैनिक स्कूलों में कार्यरत क्लर्क व लस्कर के स्थाई पदों के लिए भी स्वीकृति दे दी है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में विभिन्न स्थानों पर एनसीसी कैडर के क्लर्कों व लस्करों (गु्रप-सी)के समान आवंटन के लिए राज्य सरकार ने ‘ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी’ को लागू करने का फैसला किया है। इससे जहां कर्मचारियों को अपने कार्य करने में संतुष्टि होगी वहीं विभाग की कार्य-क्षमता में भी सुधार होगा।