सड़क हादसे में एक की मौत्

सड़क हादसे में एक की मौत्

सड़क हादसे में एक की मौत्

सड़क हादसे में एक की मौत्सड़क हादसे में एक की मौत्

मोहाली। खरड़ के नजदीकी गांव झंजेड़ी के पास गत दिनों हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लाभ सिंह नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रात के समय उसका पिता सड़क किनारे खड़ा था कि लांडरा की ओर से आई एक तेज रफतार कार नंबर पीबी-23-वाई-0022 के चालक ने कार को बड़ी तेज रफतार तथा लापरवाही से चलाते हुये उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिये मोहाली अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जीएमसीएच सैक्टर 32 चण्डीगढ़ के लिये रैफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।