ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
मोहाली। । खरड़ मोहाली रेलवे लाईन पर गांव घडूआं के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।खरड़ रेलवे पुलिस चौंकी से मिली जानकाार के मुताबिक अमृतसर- अंबाला जाने वाले ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है। उन्होने बताया कि मृतक की उम्र लगभग ३५ साल के करीब है और उसने हरे रंग को लोअर तथा हरे रंग की जैकेट पहनी हुई है और सिर पर केसरी रंग का परना बांधा हुआ है। यह मामला आत्महत्या करने का लगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होने बताया कि शव को पहचान के लिये ७२ घंटों के लिये सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।