देस्ती पिस्तोल समेत एक गिरफ्तार

देस्ती पिस्तोल समेत एक गिरफ्तार

देस्ती पिस्तोल समेत एक गिरफ्तार

देस्ती पिस्तोल समेत एक गिरफ्तार

खरड़। सीआईए स्टाफ ने एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल समेत काबू किया।  आरोपी की पहचान अमनिंदर सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। खरड़ सिटी पुलिस ने इस सबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच अधिकारी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने बडाला रोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुडऩे लगा परंतु भीड़ होने के कारण वह पीछे नही मुड़ सका। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल-32 बोर खाली बिना लाइसेंस बरामद हुआा।