चंडीगढ़ में वाहन चोरी के मामले में एक काबू,12 वाहन बरामद
चंडीगढ़ में वाहन चोरी के मामले में एक काबू,12 वाहन बरामद
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना 36 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो पहिया वाहन चोरी करने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले 26 साल के छिंदरपाल के रूप में हुई है। पुलिस को 22 दिसंबर को सूचना मिली थी कि एरिया से दो पहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी सेक्टर 42 स्थित लेके पर चोरी के मोटरसाइकिल पर आ रहा है। मामले की सूचना पाते ही साउथ वेस्ट एरिया के एएसपी मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 36 प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई।टीम ने सूचना के आधार पर चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी को रोक कर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दो पहिया वाहन चंडीगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से और मोहाली के एरिया से दो पहिया वाहन चोरी किए। जिसके खिलाफ चार मामले थाना 36 में, दो मामले थाना 49 और दो मामले मोहाली स्थित फेस 8 में दर्ज है। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी दो पहिया वाहन चलाते समय और आसानी से पैसे कमाने और अपनी इच्छाओं/आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वाहन बेचना चाहता था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 12 दो पहिया वाहन बरामद किए। जिसमें 9 मोटरसाइकिल और तीन एक्टिवा स्कूटर है। पुलिस के अनुसार कुल 8 मामले सुलझाए हैं। जिसमें 6 मामले चंडीगढ़ और दो मामले मोहाली के हैं। जबकि चार मामलों में पकड़े गए दो पहिया वाहन पुलिस वेरीफाई कर रही है।