नशीले कैप्सूल समेत एक आरोपी काबू

नशीले कैप्सूल समेत एक आरोपी काबू

नशीले कैप्सूल समेत एक आरोपी काबू

नशीले कैप्सूल समेत एक आरोपी काबू

खरड़। खरड़ सिटी पुलिस ने 288 नशीले कैप्सूलों समेत साहिबप्रीत सिंह नामक व्यक्ति को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी साहिबप्रीत सिंह की तलाशी लेने लगी तो उसने हाथ में पकड़ा एक लिफाफा नीचे फैंक दिया। पुलिस ने प्लास्टिक के लिफाफे से 288 नशीले कैप्सूल बरामद किये। पुलिस मामले की जांच कर रही है