बिग ब्रेकिंग: चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन पीडि़त युवक की रिपोर्ट नेगेटिव, 5 नए मिले पॉजिटिव
Big Breaking: Omicron victim's report negative in Chandigarh, 5 new positives found
Omicron victim's report negative in Chandigarh: चंडीगढ़। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में रविवार को जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक-एक मरीज मिला है, वहीं, चंडीगढ़ में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में खतरा बढ़ गया है। क्योंकि यह सभी राज्य चंडीगढ़ के साथ सटे हुए हैं। यह राज्य विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जरूर जांच कर रहे हैं, लेकिन आवाजाही को लेकर इन सबकी सीमाओं पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है। ऐसे में अगर ओमिक्रॉन फैला तो फिर इन राज्यों में खतरा पैदा हो सकता है। इसके साथ ही अब देश में ओमिक्रॉन के कुल 3८ केस हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस आया है। इटली से लौटे 20 साल के युवक में यह वैरिएंट पाया गया है। जिसकी रविवार देर रात कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि इसके परिवार के सात सदस्यों की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी, लेकिन देर रात ५ सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि एक सदस्य की रिपोर्ट आनी बाकी है। इससे पहले युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए रिपोर्ट दिल्ली एनसीडी सी में भेज गया था। युवक के परिवार के सात मेंबर हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे हैं।
बता दें युवक २२ नवंबर को इटली से चंडीगढ़ आया था और एक दिसंबर को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इधर चंडीगढ़ के सेहत विभाग ने कहा कि युवक अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए चंडीगढ़ आया था। पॉजिटिव आने के बाद ही युवक को होम से इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन कर दिया गया था, जिसके बाद उसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई। अब भी जब तक उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन ही रखा जाएगा।