इंडिया में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, देखें कहां कितने आए मरीज...
Omicron blasts in India
नई दिल्ली। देश में रविवार को ओमिक्रॉन के एक साथ 18 केस मिले हैं। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं। ये सभी एक परिवार के हैं। इनमें से 4 हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। इन चारों के संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इससे पहले पुणे में एक और इससे सटे जिले पिंपरी चिंचवाड़ में 7 लोगों में नया वैरिएंट मिला मिला है। इसी तरह दिल्ली में भी एक मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। इसके साथ ही देश में इस वैरिएंट के 5 राज्यों में 22 केस हो गए हैं। बता दें कि राजस्थान के संक्रमित मिले परिवार के 4 सदस्य 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दुबई और मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचे थे। यहां इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह परिवार राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में भर्ती है। इनमें माता-पिता के साथ दो बच्चे शामिल है।
देश में आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन्स
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन आज से लागू कर दी गई है। केंद्र ने 28 से 30 नवंबर के बीच ये गाइडलाइंस जारी की थीं। इसमें बताया गया है कि एट रिस्क देशों से आने वाले पैसेंजर्स को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा। पैसेंजर्स को रिजल्ट आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा। सभी एयरपोट्र्स पर अतिरिक्त आरटी-पीसीअर फैसिलिटी की व्यवस्था की जाएगी।
देश में ओमिक्रॉन के पिछले 4 मामले
कर्नाटक: सबसे पहले कर्नाटक में वीरवार को दो मरीज मिले। इनमें एक विदेशी है, जो नवंबर में भारत आया था।
गुजरात: तीसरा केस गुजरात के जामनगर शहर में मिला है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला शख्स 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से जामनगर आया था।
महाराष्ट्र: भारत में ओमिक्रॉन का चौथा केस शनिवार को महाराष्ट्र में मिला। मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली का रहने वाला यह शख्स साउथ अफ्रीका से लौटा था।
17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में हैं भर्ती
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस मिला है। अब तक कोविड के लिए कोविड पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रॉन संक्रमित इस मरीज को भी एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। हमने उनको अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है। जैन ने बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज एनएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं। 12 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है, जिसमें से 1 ओमिक्रॉन का मरीज लग रहा है। फाइनल रिपोर्ट कल आएगी।
फॉर्म में बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री
एट रिस्क वाले देशों को छोड़कर बाकी देशों के यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति होगी। उन्हें 14 दिन के लिए सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। वहीं, वहां से आने वाले यात्रियों में 5 फीसदी की टेस्टिंग जरूर की जाएगी। इसके मुताबिक, अब एयर सुविधा पोर्टल पर मौजूद सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म में सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी।