पंचकूला में विदेश से लौटी ओमीक्रान संक्रमित
पंचकूला में विदेश से लौटी ओमीक्रान संक्रमित
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे है। हाल ही मे पंचकूला के कालका हाउसिंग बोर्ड की लडक़ी में भी ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई। जिसके बाद युवती को होम आइसोलेट कर दिया गया है। पंचकूला में ओमीक्रोन का ये पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है।
पंचकूला के कालका में ओमीक्रोन पॉजिटिव पाई गई युवती 15 दिसंबर को ही यूएएस से लौटी है। जिसके बाद युवती के सैंपल लिए गए और अब युवती की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव पाई गई है। युवती की रिपोर्ट आने के बाद फिलहाल युवती को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही युवती के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि पंचकूला सीएमओ मुक्ता कुमार ने की है। पूरे जिले में ओमीक्रोन का ये पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और लोगों में शिकन दिखने लगी है। हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दहशत के बीच हरियाणा सरकार अब हरकत में आ गई है। पहले वैक्सीन की दोनो डोज अनिवार्य करने और अब नाइट कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने फैसला लिया है कि शनिवार यानी 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।