Omicron in India Delhi Cases

Corona की तीसरी लहर का खतरा: दिल्ली में ओमीक्रॉन का बम फूटा, एक नजर में मामलों की पूरी लिस्ट देखिये

Omicron in India Delhi Cases

Omicron in India Delhi Cases

कोरोना वायरस अब ओमीक्रॉन के रूप में अपने पैर पसार रहा है| देश में कुछ ही दिनों में ओमीक्रॉन के बड़ी संख्या में मामले दर्ज किये जा चुके हैं और यह बढ़त लगातार जारी है| वहीं, ओमीक्रॉन का सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली में मंडरा रहा है| अबतक देश के अलग-अलग राज्यों से ओमीक्रॉन के जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें दिल्ली टॉप पर है यानि दिल्ली में मामलों की संख्या सबसे अधिक है| बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ओमीक्रॉन के मामलों पर जो सूचना जारी की गई है उसके मुताबिक, दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं| हालांकि, इनमें 57 लोगों के ठीक हो जाने की बात भी कही गई है| फिलहाल, ओमीक्रॉन को लेकर दिल्ली में कुछ बड़े फैसले लिए जा रहे हैं| ओमीक्रॉन को देखते हुए दिल्ली में अब सार्वजनिक परिवहनों को 50% क्षमता के साथ चलाया जा रहा है|

पूरे देश में अबतक ओमीक्रॉन के 781 मामले  ....

वहीं, पूरे देश में ओमीक्रॉन के अबतक कुल मामलों की बात करें तो यह संख्या 781 है| देश की राजधानी दिल्ली के बाद अगर ओमीक्रॉन के कहीं सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो उनमें महाराष्ट्र, गुजरात और केरल जैसे राज्य शामिल हैं| फिलहाल, ओमीक्रॉना अबतक देश के 21 राज्यों में फैल चुका  है| कहा जा रहा है कि यह ओमीक्रॉन कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक है| बताया भी जा रहा है कि ओमीक्रॉन का संक्रमण फैलने में बहुत तेज है|

देश में कोरोना के कुल मामले ....

बतादें कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9,195 दर्ज की गई है| जबकि 302 और मरीजों की मौत हुई है| जहां 9,195 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है तो वहीं, 302 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।