सावधान! बच्चों का ख्याल रखिये, ओमीक्रॉन बना रहा अपना निशाना... देश में यहां से बुरी खबर
Omicron in Children
Omicron in Children : कोरोना वायरस से कब पूरी तरह आजादी मिलेगी? अब वो तो भगवान ही जाने| बरहाल, कोरोना समय-समय पर अपने नए-नए रूप अख्तियार कर रहा है और लोगों को अपनी चपेट में लेने को तैयार है| इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में दहशत का माहौल बन रखा है और इस बीच एक बेहद ही चिंताजनक खबर महाराष्ट्र से सामने आई है| महाराष्ट्र में जहां अबतक ओमिक्रॉन के कुल 17 मामले दर्ज हुए हैं तो वहीं पता चला है इन मामलों में एक मामला एक तीन साल के बच्चे का है|
बताया जाता है कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत सामान्य है| लेकिन देश में इस मामले के सामने आने के बाद यहां लोगों की अपने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ रही है| देश में बच्चों को अभी तक कोविड वेक्सीन भी नहीं लगी है| बरहाल, अब जो है सो है बस इतना ध्यान दीजिये कि अपने बच्चों को महफूज रखिये| कोरोना से बचाव के नियमों को उनपर लागू करें|
59 देशों में ओमिक्रॉन पहुंचा .....
दुनिया के 59 देशों में ओमिक्रॉन ने अपने पैर पसार लिए हैं और इन देशों में भारत भी शामिल है| भारत में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 33 मामले दर्ज हो चुके हैं और कई संदिग्धों की टेस्टिंग जारी है| बतादें कि, भारत सहित दुनिया के 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 3000 के करीब पहुंच चुका है| हालांकि, अब तक ओमीक्रोन से एक भी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है। बरहाल, दुनियाभर में कोरोना वायरस के अन्य वेरियेंट ने 52.9 लाख लोगों को मौत की गोद में सुला दिया है| भारत में यह संख्या अबतक 4.75 लाख है|
ओमिक्रॉन के लक्षण कुछ ऐसे ....
बहुत थकान, शरीर में दर्द, बुखार, तेज बुखार
जुकाम, खांसी बंद न होना
सिर में दर्द
भूख मर जाना