ओमीक्रॉन स्पीड में: देश में यहां लग गया Lockdown, देखें कहां सबसे ज्यादा कहर? टोटल मामले हुए अब इतने
Omicron Corona Virus in India
Omicron Corona Virus in India : कोरोना वायरस देश-दुनिया को छोड़ नहीं रहा है| इसका बड़ा खतरा हम सबके बीच लगातार बरकरार है| वहीं, अब सामने आये कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बड़ी चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है| भारत में भी अबतक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं| जहां यही कारण है कि देश में कई राज्यों में पाबंदियां लागू हो रही हैं| साथ ही देश में एक जगह तो ऐसी है जहां ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए सीधा लॉकडाउन ही लगा दिया गया है| हालांकि, यह लॉकडाउन शासन-प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया है बल्कि स्थानीय लोगों ने इस कड़ी में खुद आगे आकर ऐसा कदम उठाया है|
कहां लगा Lockdown ....
बताते हैं कि, तेलंगाना के एक गांव में स्थानीय लोगों ने खुद से लॉकडाउन जैसी मुहीम शुरू की है| गांव का नाम गुडेम है जो तेलंगाना के सिरसिल्ला जिले में आता है| बताया जाता है कि, गुडेम गांव के लोगों ने लॉकडाउन इसलिए लगाया क्योंकि गांव का एक व्यक्ति जब बाहरी देश से गांव लौटा तो वह ओमीक्रॉन से संक्रमित निकला| जिसके बाद गांव वाले चिंतित हो उठे कि कहीं अब ओमीक्रॉन गांव में न फ़ैल जाए, इसलिए गांव वालो ने बचाव के लिए खुद से ही गांव में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया। फिलहाल, खुद से लॉकडाउन लागू कर गांव ने कोरोना के खिलाफ बड़े स्तर पर सजग और जिम्मेदार रहने की मिसाल कायम की है|
देश में ओमीक्रॉन के कितने मामले...
बतादें कि, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,189 नए मामले आए आये हैं और 7,286 रिकवरी हुईं हैं साथ ही 387 लोगों की जान गई है| बात ओमीक्रॉन की करते हैं तो इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 415 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 415 मरीज़ों में से 115 मरीज़ रिकवर हो गए हैं|
कोरोना का अबतक का पूरा डाटा ....
कुल मामले: 3,47,79,815
सक्रिय मामले: 77,032
कुल रिकवरी: 3,42,23,263
कुल मौतें: 4,79,520
कुल वैक्सीनेशन: 1,41,01,26,404