नगर पंचायत घंडूूआं के लिए अधिकारी किए तैनात

नगर पंचायत घंडूूआं के लिए अधिकारी किए तैनात

नगर पंचायत घंडूूआं के लिए अधिकारी किए तैनात

नगर पंचायत घंडूूआं के लिए अधिकारी किए तैनात

खरड्। पंजाब सरकार द्वारा नई बनाई गई नगर पंचायत घंडुआं में अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी किये गये आदेशों के अनुसार नगर काउंसिल खरड़ के कार्यकारी अधिकारी राजेश शर्मा को नगर पंचायत घडुआं का अतिरिक्त चार्ज देते हुये कार्यकारी अधिकारी तैनात किया गया है। इसी प्रकार बलदेव वर्मा म्यूनिंसिपल इंजीनियर, हरप्रीत सिंह सहायक यूनिंसिपल इंजीनियर,राजेश कुमार जूनियर इंजीनियर, हरदर्शन सिंह सैनेटरी इंस्पैक्टर, गौरव वर्मा लेखाकार को नगर पंचायत घडुआं में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों द्वारा आज अपना कार्यभार संभालते हुये कामकाज शुरू कर दिया है।