प्रेग्नेंसी के बाद नुसरत जहां बेहद कम समय में फीगर में लौटी, वजन घटाकर सबको किया हैरान
प्रेग्नेंसी के बाद नुसरत जहां बेहद कम समय में फीगर में लौटी, वजन घटाकर सबको किया हैरान
नई दिल्ली। बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। ऐसे में एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। नुसरत ने कुछ महीने पहले ही अपने पहले बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद नुसरत काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही थीं। वहीं अब नुसरत की फिटनेस उनके फैंस के होश उड़ा रही है। जिसकी बानगी हाल ही में सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली।
नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में नुसरत ने एक बार फिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नुसरत की फिटनेस देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल नुसरत ने कुछ महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है ऐसे में इतनी जल्दी एक्ट्रेस की फिट बॉडी देख उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं।
नुसरत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां अपने वर्कआउट आउटफिट में हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नुसरत जहां की इन तस्वीरों में उनकी फिटनेस साफतौर पर नजर आ रही है। जिसे देख उनके फैंस भी उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने इतनी जल्दी इतनी अच्छी फिटनेस कैसे पाई। अब लोग कमेंट्स के जरिए उनसे इसका राज पूछ रहे हैं।
वहीं नुसरत जहां ने इस दौरान बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है। उनका नो मेकअप लुक भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर नुसरत को इन तस्वीरों में नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैं। बता दें कि नुसरत जहां ने करीब तीन महीने पहले ही अपने बेटे यीशान को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद से उसके पिता के नाम को लेकर नुसरत को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि नुसरत को ट्रोलर्स से कुछ फर्क नहीं पड़ा। हाल ही में उन्होंने दीपावली के मौके पर बेटे की पहली झलक भी दिखाई थी।