पंजाब में BJP लहर... कभी अकाली दल में रहे ये बड़े नेता आज बने भाजपा का हिस्सा, कांग्रेस के इस पूर्व विधायक ने भी थामा दामन
Now these big leaders of Punjab join BJP
पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 से पहले राजनीतिक सरगर्मी काफी ज्यादा तेज है और इस कड़ी में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना-जाना भी काफी दिख रहा है| हाल ही में बीते मंगलवार को जहां दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पंजाब कांग्रेस के दो बड़े नेताओं सहित अन्य नेताओं ने भाजपा में एंट्री ली थी तो वहीं बुधवार को फिर से पंजाब अकाली दल के तीन बड़े नेताओं ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया|
ज्वाइन करने वाले कौन?
बतादें कि, अकाली दल में रहे जगदीप सिंह, हरपाल सिंह देसूमाजरा और यूथ अकाली दल का हिस्सा रहे रविप्रीत सिंह सिद्धू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए| इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से पूर्व में विधायक रहे शमशेर सिंह राय ने भी बीजेपी का दामन थामा| दिल्ली में ही भाजपा कार्यालय में तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इनका पार्टी में स्वागत किया गया| इस दौरान बीजेपी ने कहा कि पंजाब में अब बीजेपी पार्टी की लहर चल रही है| बीजेपी की तरफ से कहा गया कि पार्टी की नीति और पीएम मोदी से प्रभावित होकर आज पंजाब की कई बड़ी हस्तियां बीजेपी में आ रही हैं|
वीडियो लिंक - https://twitter.com/BJP4India/status/1476108812943704065
बीते मंगलवार को पंजाब के ये नेता भाजपा में शामिल हुए थे..
ध्यान रहे कि, बीते मंगलवार को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के फतेह जंग सिंह बाजवा और बलविंदर सिंह लड्डी, अकाली दल के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह गुढियाना, यूनाइटेड अकाली दल के पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त एडीसी और एडवोकेट मधुमीत ने बीजेपी को ज्वाइन किया था|