अब नहीं बख्शेंगे जाएंगे चंडीगढ़ के टैक्स चोर, देखें कैसे करेगा प्रशासन कार्रवाई
Now the tax thieves of Chandigarh will not be spared
चंडीगढ़। शहर में चंडीगढ़ प्रशासन अब टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। जिसके चलते टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों में खलबली मच गई है। एईटीसी रंधीर सिंह ने चंडीगढ़ प्रशासन में ज्वाइन कर लिया है। पद संभालते ही उन्होंने कहा कि सरकार का टैक्स चोरी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। जो व्यापारी या कारोबारी समय पर अपनी रिटर्न, टैक्स या किसी भी प्रकार से सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एईटीसी रंधीर सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और अन्य जगहों पर शराब महंगी है। शहर में शराब सस्ती होने की वजह से कई लोग शराब तस्करी का प्रयास करते हैं। ऐसे में शराब तस्करी को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए शराब कारोबारियों को भी इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि में शामिल न होने को लेकर चेतावनी जारी की जाएगी। अगर कोई शराब तस्करी करते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
महामारी की वजह से जीएसडी कलेक्शन में आई कमी
महामारी की वजह से जीएसटी कलेक्शन में कमी आई है। ऐसे में सभी व्यापारियों और कारोबारियों के व्यापार को दोबारा सुचारु रूप से संचालित करने में उनकी मदद की जाएगी। ताकि जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाया जा सके। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुए शहर के व्यापार व कारोबार को दोबारा पटरी पर लाएंगे। ताकि शहर की अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए सिस्टम में बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा। व्यापारियों और कारोबारियों की सहुलियत के लिए जो सेवाएं आफलाइन हैं, उन्हें ऑनलाइन करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि व्यापारियों को अपने दस्तावेज जमा कराने आदि कामों के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
बता दें कि बीते एक साल से एईटीसी की पोस्ट के लिए रंधीर सिंह का नाम चल रहा था। लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से उनकी पोस्टिंग रुकी हुई थी। बीते एक साल से असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर की पोस्ट पर कोई रेगुलर नियुक्ति नहीं हो सकी थी। पूर्व एईटीसी आरके चौधरी के हरियाणा वापस जाने के बाद इस पोस्ट का अतिरिक्त कार्यभार कुछ दिनों तक पीसीएस आरके पोपली और पीसीएस सौरभ कुमार अरोड़ा ने संभाला।