अब फूड सेफ्टी लाइसेंस की प्रक्रिया होगी ऑन लाइन
अब फूड सेफ्टी लाइसेंस की प्रक्रिया होगी ऑन लाइन
इलाके लोगों को मिलेगा फायदा, काम में आएगी तेजी
मोहाली। जिले के कारोबारियों व दुकानदारों को अब फूड सेफ्टी लाइसेंस या सर्टिफिकेट बनाने के लिए फूड सेफ्टी ब्रांच के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बल्कि लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने यह सारी प्रक्रिया ऑन लाइन कर दी है। मोबाइल या कंप्यूटर पर मात्र एक क्लिक पर फार्म भरकर यह काम होगा जाएगा। इससे लोगों का समय का बचाव होगा। इस संबंधी अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। विभाग की कोशिश लोगों को तुरंत बेहतर सुविधाएं मुुहैया करवाना है।
जानकारी के मुुबिक फूड सेफ्टी लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को पहले दिक्कत आती थी। जबकि कुछ लोग इस काम में रुचि बिल्कुल नहीं दिखाते थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस दिशा में काम शुरू किया है। इसके लिए लोगों को अब विभाग की वेबसाइट foscos.fssai.gov.in. पर जॉकर ऑन लाइन फार्म भर सकते हैं। इतना ही नहीं वहीं इस संबंधी फीस भी ऑन लाइन भरी जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर की माने तो इस काम के ऑन लाइन होने से लोगों को फाफी फायदा होगा। उनका काम रफ्तार पकड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए जिला सेहत अफसर डॉ सुभाष कुमार से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए लोगों को उनके मोबाइल नंबर 98766 43047 पर संपर्क करना होगा।