अब पंजाब के गांवों की बदलेगी सूरत, लोगों का होगा फायदा
Now the face of the villages of Punjab will change, people will benefit
Now the face of the villages of Punjab will change, people will benefit: मोहाली। पंजाब के गांवों की सूरत सुधारने के लिए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से कई योजनाओं पर अमल किया जा रहा है। स्मार्ट विलेज कैंपेन के तहत राज्य के सारे गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए मनरेगा स्कीम के तहत काम करवाए जा रहे हैं। इन कामों में रास्तों का निर्माण्, स्कूलों की आंगनबाड़ी की बिल्डिंग में बढ़ोतरी करना, वाटर हार्वेस्टिंग , प्लाटेंशन व पार्कों का निर्माण करवाना शामिल है।
गांवों की संपर्क सड़कों के बर्मों की देखभाल के काम भी मनरेगा तहत किए जा रहे हैं। जिससे न केवल लोगों को रोजगार मिलता है, बल्कि सड़कों की सुंदरता में बढ़ोतरी हो रही है। यह बात ज्वाइंट डायरेक्टर ग्रामीण विकास विभाग अवतार सिंह भुल्लर ने कहीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कामों का दौरा किया। गांवों की सड़कों के बर्मों की मैनेजमेंट के कामों का जायजा लेते हुए उनके साथ बीडीपीओ हितेन कपिला भी हाजिर रहे। इस दौरान टेक्निकल असिस्टेंट दिनेश कुमार, मनजिंदर कौर एपीओ मनरेगा व अमरिंदर सिंह जीआरएस शामिल है। गांव बैरोंपुर, भागोमाजरा व मौजपुर में चल रहे विकास कार्यों पर संतुष्टि जताई। उन्होंने काम की गुणवत्ता पर जोर दिया है।