अब निर्वाचन आयोग भी हुआ स्मार्ट, फोन पर मिलेगी हर अपडेट
लोगों की सुविधा के लिए तैयार की गई स्पेशल मोबाइल एप
मोहाली। Now the election commission has also become smart: जिले के वोटरों को वोट का महत्व बताने के लिए अब निर्वाचन आयोग भी स्मार्ट राह पर निकल पड़ा है। फोन और अन्य तकनीकों को देखते हुए आयोग की तरफ से कई मोबाइल एप तैयार की गई। जिनसे लोगों को फोन पर वोट से जुड़ी हर जानकारी मिल पाएगी। इतना ही नहीं कहीं कुछ गलत हो रहा होगा तो वह उसकी शिकायत भी कर पाएंगे। साथ ही तय समय में उस पर कार्रवाई तक होगी। इसकी जानकारी भी शिकायत कर्ता को मिलेगी। इन्हीं एप के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी ईशा कालिया ने मोबाइल वैनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन लोगों को उन एप के बारे में जागरूक करेगी।
इस मौके मीडिया से बाचतीत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंजाब मुख्य निर्वाचन अधिकरी के आदेश पर एथिकल वोटिंग, सी-विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन व अन्य एप का प्रयोग संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एप जिले के तीनों विधानसभा हलकों में प्रचार करेगी।
उन्होंने कहा कि इंफोरमड व एथिकल एप का उदेश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए वोटर को जागरूक होना है। सी-विजिल एप का मनोरथ मतदान से पहले किसी भी तरह से गलत तरीके का प्रयोग करने वालों सूचना चुनाव कमीशन को देनी शामिल है। जिस पर शिकायत होने के सौ मिनट में कार्रवाई जाएगी।
वोटर हेल्पलाइन का उदेश्य वोटरों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है। जिसका वोटर लाभ् उठा सकते हैं। इस मौके चुनाव तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि इस वैन के विभिन्न जिलों में जाने का प्रोग्राम तैयार किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे लोगों को फायदा होगा।
ReplyReply allForward |