अब हवाई यात्रा के दौरान इस खास सर्विस को शुरू करने के लिए एविएशन मिनिस्ट्री ने दी इजाजत
अब हवाई यात्रा के दौरान इस खास सर्विस को शुरू करने के लिए एविएशन मिनिस्ट्री ने दी इजाजत
नई दिल्ली। हवाई यात्रा (Air Travel) के दौरान अब यात्रियों को भोजन भी मिलेगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने इसकी इजाजत दे दी है। मिनिस्ट्री के मुताबिक उसने एयरलाइनों को सभी घरेलू उड़ानों में भोजन परोसने को कहा है। Covid 19 महामारी की वजह से एयरलाइनों को दो घंटे से कम अवधि वाली उड़ानों में भोजन परोसने की अनुमति नहीं थी। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि घरेलू क्षेत्रों में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन सफर के दौरान भोजन परोस सकती हैं। इसके लिए समय सीमा का प्रतिबंध नहीं है।
आदेश में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों में यात्रियों के लिए पत्रिका यानी मैगजीन और पठन सामग्री को फिर से मुहैया कराने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहारों के पालन से ‘कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,865 नए केस सामने आए, जो पिछले 287 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, एक दिन में 197 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 4,63,852 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
इससे पहले एक संसदीय समिति के कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के ऊंचे किराये पर चिंता जताई थी और नागर विमानन मंत्रालय को अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने पर विचार करने का सुझाव दिया था। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बढ़ते किराये को लेकर मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ भी की।
महामारी के चलते अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, वंदे भारत मिशन और द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मई, 2020 से संचालित की जा रही हैं।