अब दसवीं पास युवा बनेंगे रोजगार के काबिल, फ्री में कर पाएंगे कोर्स
अब दसवीं पास युवा बनेंगे रोजगार के काबिल, फ्री में कर पाएंगे कोर्स
मोहाली के केंद्रीय विद्यायल में एक जनवरी से शुरू होंगे कोर्स, संस्था को बनाया गया स्किल हब सेंटर
मोहाली। दसवीं पास कर पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को रोजगार के काबिल बनाने के लिए अब सेक्टर-80 स्थित केंद्रीय विदालय अहम भूमिका निभाएगा। स्कूल को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 500 विद्यालयों को स्किल हब सैन्टर बनाया गया है। जहां पर युवाओं को फील्ड टैक्निशियन, वायरमैन कंट्रोल पैनल कोर्स करवाया जाएगा। कॉलेज की प्रिंसिपल सीमा सिंह ने बताया कि स्किल हब केंद्र का दसवीं पास ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स व बेरोजगारों को काफी लाभ मिलेगा । इस केंद्र में प्रारंभिक चरण में फील्ड टेक्निशियन, वायरमैन कंट्रोल पेनल कोर्स 1 जनवरी 2022 से शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स की मान्यता राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ( एन एस डी सी) से होगी । इस कोर्स में 15 से 40 लाभार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा । कोर्स के लिए उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । यह कोर्स 6 महीने का है और 200 घंटों का होगा । विशेष प्रावधान के तहत यह है कि छात्र किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी । लाभार्थी को आधार युक्त बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी ।कोर्स के लिए कम से कम 75 फ़ीसदी हाजिरी की अनिवार्यता रहेगी । परीक्षा के बाद मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कोर्स करने के पश्चात लाभार्थी फील्ड टेक्निशियन वायरमैन कंट्रोल पैनल के पद के लिए निजी अथवा सरकारी विभाग में आवेदन कर सकेंगे। कोर्स को करने के इच्छुक दसवीं पास छात्र विद्यालय में 27 दिसंबर 2021 तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। किन्हीं भी कारणों से नियमित शिक्षा छोड़ चुके दसवीं पास सभी विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा दिया गया यह सुनहरा अवसर है।