अब 12 साल तक के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, देखें कैसे मिली मंजूरी

Tikka

नई दिल्ली। Now children up to 12 years of age will get corona vaccine: देश में बढ़ रहे कोरोना के नए खतरे के बीच 12-18 साल के लोगों में कोरोना का टीका लगाए जाने की मंजूरी मिल गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच डीजीसीआइ ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चों व किशोरों पर आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर मंजूरी दे दी है।

कोरोना के नए खतरे के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा जारी थी, जिस पर अब बड़ा फैसला आया है। हालांकि, देश में अभी 18 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

कोवैक्सीन अब भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है। अगस्त में जायडस कैडिला की तीन-खुराक डीएनए जैब को 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी।

कोवैक्सिन को दो खुराक में बच्चों में लगाया जाएगा। पहली और दूसरी खुराक के बीच 28 दिनों के अंतराल रखा जाएगा। सरकार को सौंपे गए परीक्षण के आंकड़ों के अनुसार वयस्कों और बच्चों के लिए टीके का अंतर और खुराक समान होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अक्टूबर में DGCI को बच्चों के लिए कैवैक्सीन का आपातकालीन उपयोग देने की सिफारिश की थी। अगर दुनिया में बच्चों की वैक्सीन की बात करें तो फाइजर बायोटैक 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही है। ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में लगनी शुरू भी हो चुकी है।