पंजाब में CM चन्नी का यह बड़ा फैसला लागू, पालन न किया तो लाखों में भरना पड़ जाएगा जुर्माना
Now Punjabi compulsory in Punjab
मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी काफी ज्यादा एक्शन में नजर आ रहे हैं और बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं| अब सीएम चन्नी का एक और बड़ा फैसला सामने आया है जो कि पंजाब में लागू भी हो गया है| कहा जा रहा है कि इस फैसले का अगर पालन न हुआ तो लाखों जुर्माना भरना पड़ेगा|
दरअसल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अब पंजाब में पंजाबी भाषा यानि यहां की मातृभाषा पर जोर देना शुरू कर दिया है| पंजाब की मातृभाषा पंजाबी भाषा को बढ़ावा मिल सके, इसके लिए सीएम चन्नी ने बड़ा फैसला लिया है| अब पंजाब में सभी स्कूलों में कक्षा एक से दसवीं तक पंजाबी भाषा को अनिवार्य कर दिया है, यानि कक्षा एक से दसवीं तक पंजाबी एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ी और पढ़ाई जाएगी| इसके साथ ही स्पष्ट तौर पर ये कहा गया है कि अगर किसी भी स्कूल द्वारा इस फैसले का पालन न किया गया तो उसपर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
कार्यालयों में भी पंजाबी भाषा अनिवार्य ....
इसके अलावा पंजाब के सभी कार्यालयों में भी पंजाबी भाषा को अनिवार्य कर दिया गया है| सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब के हर बोर्ड के शीर्ष पर पंजाबी भाषा लिखी जाएगी।