बड़ी खबर: ड्रग्स केस में ताबड़तोड़ एक्शन, अब बॉलीवुड की इस यंग एक्ट्रेस पर NCB का छापा
Now NCB investigation on Ananya Pandey in drugs case
मुंबई से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है| खबर ड्रग्स केस से जुड़ी हुई है| ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब बॉलीवुड के चर्चित एक्टर चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी ड्रग्स केस के घेरे में आ रही हैं| Narcotics Control Bureau यानि NCB की एक टीम अनन्या पांडे के घर पहुंची है| बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे से NCB की टीम पूछताक्ष भी करेगी| इसके अलावा NCB की एक टीम शाहरुख खान के घर मन्नत में भी पहुंची| बतादें कि, शाहरुख खान सुबह ही अपने बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल आये थे| इधर, आर्यन की जमानत याचिका अब बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की गई है| जिसपर 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है|