नोरा फतेही ने 'डांस मेरी रानी' गाने पर बिखेरा जलवा, धमाकेदार वीडियो किया शेयर

नोरा फतेही ने 'डांस मेरी रानी' गाने पर बिखेरा जलवा, धमाकेदार वीडियो किया शेयर

नोरा फतेही ने डांस मेरी रानी गाने पर बिखेरा जलवा

नोरा फतेही ने 'डांस मेरी रानी' गाने पर बिखेरा जलवा, धमाकेदार वीडियो किया शेयर

नई दिल्लीl नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर 'डांस मेरी रानी' चैलेंज की शुरुआत की हैl इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों से इसमें भाग लेने का आवाहन भी किया हैl नोरा फतेही बॉलीवुड की पसंदीदा डांसर हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl नोरा फतेही अक्सर अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर करती हैl इसके चलते फैंस भी काफी उत्सुक रहते हैंl

नोरा फतेही ने हाल ही में गुरु रंधावा के नए म्यूजिक वीडियो में डांस परफॉर्म किया हैl वह बोल्ड डांस कर रही हैl नोरा फतेही गाने को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैl शुक्रवार को नोरा फतेही ने इन्स्टाग्राम पर एक नए चैलेंज की शुरुआत की हैl इसमें वह शानदार डांस करती नजर आ रही हैंl

नोरा फतेही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'चलिए शुरू करते हैंl डांस चैलेंज की ऑफिशियली शुरुआत हुई, जो सबसे अच्छा वीडियो होगाl वह मेरे फीड पर पोस्ट कर दी जाएगीl डांस करना शुरू करिएl' इसके साथ डांस मैंने शुरू कर दिया हैl' वीडियो में नोरा फतेही को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl वह रेत पर डांस कर रही हैl इसमें वह खूबसूरत लग रही हैl नोरा फतेही गुरु रंधावा और सारा एस खान के गाने पर डांस कर रही हैंl इसपर फैंस ने दिल की इमोजी शेयर की हैl इस गाने को तनिष्क बागची ने बनाया हैl वहीं इसमें एफ्रो स्टाइल म्यूजिक का उपयोग किया गया हैl इस गाने को बोस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया हैl

इस गाने के बारे में बताते हुए गुरु रंधावा ने कहा, 'डांस मेरी रानी गाना नए अंदाज में नजर आएगाl यह एक शानदार नंबर हैl यह दर्शकों को काफी पसंद आएगा।'