ना जुमला ना भ्रष्टाचार, इस बार आजाद उम्मीदवार-सुशीला पाठक

ना जुमला ना भ्रष्टाचार, इस बार आजाद उम्मीदवार-सुशीला पाठक

ना जुमला ना भ्रष्टाचार

ना जुमला ना भ्रष्टाचार, इस बार आजाद उम्मीदवार-सुशीला पाठक

चंडीगढ़। वार्ड नंबर 10 (सेक्टर-27--28--29) से आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने शुक्रवार को सेक्टर 28 मोटर मार्केट और रिहायशी इलाकों में चुनाव प्रचार किया। लोगों से वोट की अपील करते हुए आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने कहा वार्ड नंबर 10 से इस बार जनता आजाद उम्मीदवार को अपना चेहरा बनाएगी। इस बार शहरवासी ना जुमला चलने देंगे और ना ही भ्रष्टाचारियों को अपना घर भरने देंगे। इस बार वार्ड नंबर 10 की जनता उनके बीच में से उठ कर आम जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए आजाद उम्मीदवार के तौर पर आगे आई अपनी बहन और बेटी सुशीला पाठक को अपना वोट देकर जिताएगी। 

सुशीला पाठक ने वार्ड नंबर 10 के लोगों से इस बार नगर निगम चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को अपना वोट देने से पहले एक बार वार्ड के विकास की ओर नज़र दौड़ाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा बीते 25 साल में वार्ड कि किसी भी समस्या का हल नहीं हुआ। वार्ड में आम जनता से लेकर व्यापारी और सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। ऐसे में लोगों को इस बार अपने  हक और उज्जवल भविष्य के लिए खुद आगे आना होगा। ताकि वार्ड नंबर 10 से आजाद उम्मीदार को जीताकर जुमलों और भ्रष्टाचार की नींव रखने वाले नेताओं को सबक सिखाया जाये।