सीएम के टिवटर पर सात साल में आई नौ लाख शिकायतें
सीएम के टिवटर पर सात साल में आई नौ लाख शिकायतें
बीते एक वर्ष में हुए 74 हजार शिकायतों का हुआ निपटारा
रोजाना औसतन 347 शिकायतों पर हुई सुनवाई
चंडीगढ़, 3 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वर्ष 2014 से आरंभ की गई सीएम विंडो की व्यवस्था सही मायने में सुशासन को मूर्तरूप दे रहा है। हर रोज औसतन 347 शिकायतों का समाधान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के अनुसार सरकार के 2624 दिनों के कार्यकाल के दौरान 908024 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। भूपेश्वर दयाल के अनुसार सीएम विंडो के साथ-साथ ट्विटर हैंडल पर भी युवा पीढ़ी अपने परिवार, मोहल्ले व अन्य सार्वजनिक हित की शिकायतें के बारे फोटो व विडियो के साथ मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाऊंट पर पोस्ट करते है और उनकी शिकायतों का समाधान होने के बाद रि-ट्वीट में धन्यवाद भी करते है। उन्होने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान सीएम विंडो पर आई एक लाख 23 हजार 848 शिकायतों में से 74 हजार 752 का निपटान होने से लोग की इस व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
ओएसडी भूपेश्वर दयाल के हिसार के जिंदल अस्पताल द्वारा 17123 रूपये की राशि का बिल कलेम किया गया जो टीपीए से अनुमोदित होने की बावजूद भी 850 रूपये राशि अनकलेमड के रूप में वसूली की गई। उन्होने बताया कि सीएमओ द्वारा इतने नामी अस्पताल की लापरवाही के बारे मामले पर संज्ञान लिया गया और अस्पताल से जानकारी ली गई और इस अनक्लेम्ड राशि को वापिस दिलाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामले हैं कि कई विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से डिग्रियां व छात्रवृतियां इस व्यवस्था के माध्यम से मिली हैं। लोगों ने व्यक्तिगत रूप या पत्राचार के माध्यम से सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल से जुड़े अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।