Alert! ओमीक्रॉन बना बड़ी आफत, यहां लगा नाइट कर्फ्यू... यह टाइमिंग, जश्न भूल जाइये
Night curfew in UP Again
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है| न जाने कितनों को मौत के घाट उतारकर यह अभी भी थमने को राजी नहीं है| इधर, अब इसका नया वेरिएंट ओमीक्रॉन भी खूब तेजी से फैल रहा है| जिसको देखते हुए दुनिया में अब फिर से पाबंदियों और इसे लेकर सावधानी के नियमों को हर हाल में अपनाने का सिलसिला शुरू हो गया है| भारत में भी अब ऐसा ही कुछ नजारा दिख रहा है| यहां भी अब ओमीक्रॉन के खतरे को लेकर पाबंदियां लौटने लगी हैं और साथ ही इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लोग कोरोना से बचाव के नियमों का हर हाल में पालन करें| फिलहाल, ओमीक्रॉन के खतरे पर एक बड़ी और ताजी खबर उत्तर प्रदेश से है| जहां योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है|
यूपी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान ...
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने रात 11 बजे से लेकर सुब 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी जश्न की इजाजत नहीं होगी। बतादें कि, 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू होगा| इसके साथ ही सार्वजनिक समारोह में 200 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई है।
गौरतलब है कि देश में ओमीक्रॉन के 350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में ओमीक्रॉन के 358 मामले हो गए हैं| महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं। हालांकि, यहां एक अच्छी खबर यह भी है कि ओमीक्रॉन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं|
भारत में वैसे कोरोना का हाल ....
बतादें कि, भारत में वैसे पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले सामने आए और 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई है|
यहां देखें सारा आंकड़ा ....
कुल मामले: 3,47,72,626
सक्रिय मामले: 77,516
कुल रिकवरी: 34,215,977
कुल मौतें: 4,79,133
कुल वैक्सीनेशन: 1,40,31,63,06