News on Haryana schools
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा के स्कूलों पर खबर, अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए यह अधिसूचना की गई जारी

News on Haryana schools

News on Haryana schools

News on Haryana schools : हरियाणा के स्कूलों को लेकर एक ताजी खबर है| दरअसल, हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए एक अधिसूचना जारी की है| बतादें कि, यह अधिसूचना स्कूलों में समय के बदलाव को लेकर जारी की गई है| अधिसूचना में कहा गया है कि हरियाणा के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में 20 दिसंबर से आगामी आदेश तक बदलाव किया जा रहा है|  अब विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं अध्यापकों को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा। बतादें कि, सर्दी आते ही स्कूलों का समय बदल दिया जाता है|