नयगाांव में नव विवाहिता का हुआ अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस

नयगाांव में नव विवाहिता का हुआ अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस

नयगाांव में नव विवाहिता का हुआ अपहरण

नयगाांव में नव विवाहिता का हुआ अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस

मोहाली। नयागांव में अमृतसर के रहने वाले एक एक युवक युवती ने इलाके के सिंघा देवी गुरुद्वारे मे शादी की थी । इसके बाद नायगाव मे किराए पर दिलवाये कमरे मे रहे थे । इसी बीच बुधवार को तीन अज्ञात लोगों ने दंपति के साथ मारपीट की एवं महिला को अगवा कर लिया गया । पुलिस मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह निवासी अमृतसर ने १४ नवंबर को सिंघा देवी गुरुद्वारा साहिब मे अपनी मर्जी से अमृतसर वासी २१ साल निवासी महिला से शादी की थी । गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया है कि वह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे । लेकिन लड़की के घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे । जिस पर वह १३ नवंबर को घर से चंडीगढ़ आ गए थे । १४ नवंबर को सिंघा देवी गुरुद्वारे मे शादी कर ली थी । नयागांव मे वह किराए का कमरा लेकर रह रहे थे । कोर्ट मे अपनी शादी को रजिस्टर कराना चाहते थे । बुधवार को उनकी वकील सुखविंदर कौर ने उन्हें बताया कि शादी के लिए कोर्ट की तरफ से उनको २४ नवंबर की तारीख दी गई है । बुधवार को वह ऑटो मे बैठ कर अपने कमरे पर जा रहे थे । तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया । दो व्यक्तियों ने उसकी पत्नी को अपने कब्जे मे ले लिया और तीसरे व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट की । जब मेरी तरफ से शोर मचाया गया तो, भीड़ को इकट्ठा देख तीनों व्यक्ति एक काले रंग की कार मे मेरी पत्नी को अगवा कर भाग गए ।
गुरप्रीत सिंह के बयान पर पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है । थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले मे छानबीन कर रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।