विधानसभा चुनाव पास आते ही याद आए नए सेक्टर

विधानसभा चुनाव पास आते ही याद आए नए सेक्टर

विधानसभा चुनाव पास आते ही याद आए नए सेक्टर

विधानसभा चुनाव पास आते ही याद आए नए सेक्टर

दो सेक्टरों में 8.5 करोड़ की लागत से करवाए जाएंगे विकास कार्य


मोहाली। विधानसभा  चुनाव पास आते ही नगर निगम को नए सेक्टर याद आ गए हैं। इसी कड़ी में  सेक्टर-79 से अस्सी 8.5 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए है। यह सारे काम तय समय में पूरे होंगे। विधायक की तरफ से यह काम शुरू करवाए गए है। इस मौके समागम में विधायक बलबीर सिंह सिदधू ने कहा कि 2016 में नगर निगम ने पिछले मेयर कुलवंत सिंह ने गमाडा के साथ एमओयू साइन किया था। जिसके तहत मोहाली के पार्क नगर निगम अधीन लिए गए थे। समझौते के तहत प्रत्येक वर्ष गमाडा से पचास करोड़ रुपये सालाना गमाडा से आने थे। लेकिन पूर्व मेयर ने गमाडा से एक भी रुपये नहीं लिया। जबकि उन्होंने इस काम में निजी दिलचस्पी लेकर इस बकाये से लगभग 35 करोड़ रुपये वसूले है। जो कि नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य पर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बचता बकाया लेने के लिए पंजाब सरकार से बाचतीत चल रही है। इसी तरह पीएसपीएसल ने मोहाली को अब तक दस करोड़ रुपये दिए हैं। जो कि पीएसपीसीएल बिजली के बिलों से चुंगी के रूप में वसूलता था। इस मौके इलाके के पार्षद कुलविंदर कौर, नवजोत सिंह, लाभ सिंह, बलबीर सिंह, भगत सिह, हर‌दियाल चंद, कृष्ण कुमार, जीएस पठानिया, शरनजीत सिंह, केएस सिदधू समेत कई लोग हाजिर थे।

गमाडा ने पांच सेक्टरों की कभी नहीं ली सुध
विधायक ने कहा कि सेक्टर-76 से अस्सी बारे गमाडा ने कहा कि विकास कार्यों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां के लोगों का पानी के बिल भी बाकी शहरों से साढ़े पांच गुना से अधिक आते थे। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से पहले यह मसला हल करवाया गया। इसके बाद उक्त एरिया को नगर निगम में शामिल किया गया। साथ ही विकास कार्य शुरू करवाए।