New mayor election on 8
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

नए महापौर का चुनाव 8 को 

नए महापौर का चुनाव 8 को 

New mayor election on 8

चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने नए महापौर के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिलाधीश विनय प्रताप सिंह की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, महापौर के अलावा, वरिष्ठ उप-महापौर व उप महापौर के चुनाव करवाए जाएंगे। ये चुनाव 8 जनवरी को सबुह ११ बजे नगर निगम के असेंबली हॉल में कराए जाएंगे।  जारी की गई सूचना के अनुसार, भाजपा के पार्षद महेश इंदर सिंह सिद्धू को प्रेजीडाइंग ऑफिसर बनाया गया।