नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कभी मात नहीं दे सका न्यूजीलैंड, ऐसा रहा इतिहास

नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कभी मात नहीं दे सका न्यूजीलैंड, ऐसा रहा इतिहास

नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कभी मात नहीं दे सका न्यूजीलैंड

नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कभी मात नहीं दे सका न्यूजीलैंड, ऐसा रहा इतिहास

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पार पाना आसान नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम के आंकड़े आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के नाकआउट स्टेज में खराब नहीं, बल्कि महाघटिया हैं। ऐसे ही कुछ आंकड़े पाकिस्तान की टीम के भारत के खिलाफ विश्व कप में रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने इस कलंक को इस टी20 वर्ल्ड कप में धुल दिया है और भारत के खिलाफ विश्व कप के इतिहास की पहली जीत हासिल कर ली है, लेकिन कीवी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकआउट स्टेज में जीतना साल 1981 से पेडिंग है।

दरअसल, 29 जनवरी 1981 को वो दिन था, जब जेफ होवर्ट की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने बेंसन एंड हेजेस विश्व सीरीज कप के पहले फाइनल में आस्ट्रेलिया को 78 रनों से हराया था। यही वो पहला और आखिरी मौका था, जब कंगारू टीम को किसी नाकआउट मैच में कीवी टीम से हार मिली थी। इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा कप्तान बदल गए, लेकिन न्यूजीलैंड की किस्मत में निराशा ही रही। ये निराशा रविवार 14 नवंबर को उस समय और गहरी हो गई, जब न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी और टीम का विश्व कप जीतने का सपना धराशायी हो गयी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 1981 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए जेरेमी कोने, जेफ क्रो, जान राइट, मार्टिन क्रो, इयान स्मिथ, केन रदरफोर्ड, ली जर्मन, स्टीफन फ्लेमिंग, डियोन नैश, डेनियल विटोरी, रास टेलर, ब्रेंडन मैकुलम, टाम लाथम और केन विलियमसन ने कप्तानी की है, लेकिन बहुदेशीय टीमों के टूर्नामेंट के नाकआउट मुकाबलों में कीवी टीम आस्ट्रेलिया को नहीं हरा सकी है। हालांकि, टी20 विश्व कप के इतिहास में इससे पहले दोनों टीमों के बीच एकमात्र मैच खेला गया था, जिसमें कीवी टीम को जीत मिली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर किया है, वो अपने आप में महान बात है।