हरियाणा: नए साल के जश्न से पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
New Year -2022 Guidelines
साल-2021 अब अलविदा कह रहा है और नया साल-2022 अब दस्तक दे रहा है| वहीं, नए साल की दस्तक में लोग जमकर जश्न मनाते हैं| नए साल को सेलिब्रेट करते हैं| लेकिन अब जो ये कोरोना आ गया है उसने इस सेलिब्रेशन को फीका कर दिया है| कोरोना के कारण पाबंदियां लग जाती हैं और लोगों को घर में रहकर ही नए साल का जश्न मनाने की सलाह दी जाती है|
वहीं, साल-2022 के दस्तक के मौके पर अब जब कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन फैल रहा है तो देश में अलग-अलग जगहों पर दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं| अगर इस कड़ी में हरियाणा की बात करते हैं तो यहां भी लोगों से नए साल के जश्न को हद में रहकर मनाने की सलाह दी जा रही है|
बतादें कि, नए साल के मौके पर जश्न के साथ लोगों से कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है| पुलिस टीमों की अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा और कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिहाज से तैनाती रहेगी| इसलिए पुलिस सख्त हिदायत जारी कर रही है कि जो भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन बखूबी हो वर्ना आप कार्रवाई के पात्र होंगे| बतादें कि, हरियाणा में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है|
गुरुग्राम में एसीपी की गाइडलाइन ....
गुरुग्राम हरियाणा का काफी मॉडर्न शहर है, मॉडर्न यूथ की संख्या भी यहां ज्यादा है| यहां की लाइफ स्टाइल की काफी चर्चा है| इसी के मद्देनजर गुरुग्राम एसीपी प्रीत पाल ने कहा है कि हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा और इसलिए लोगों को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी। हम लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने और अपने घरों में नए साल का जश्न मनाने का अनुरोध करते हैं|