नए ईओ रंधावा ने नगर कौंसिल जगराओं में कार्यभार संभाला
नए ईओ रंधावा ने नगर कौंसिल जगराओं में कार्यभार संभाला
जगराओं, 24 नवंबर (दीपक जैन) - नगर कौंसिल जगराओं के नवनियुक्त ईओ सुखदेव सिंह रंधावा ने अपना जगराओं में पद संभाल कर काम करना शुरू कर दिया है। कार्यभार ग्रहण करते हुए रंधावा ने कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी और नगर कौंसिल कार्यालय में प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद सतीश कुमार पप्पू, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविंदरजीत सिंह सिद्धू, पार्षद अमरजीत मालवा, करमजीत सिंह कैंथ और अधिवक्ता अंकुश धीर ने गुलदस्ता भेंट कर ईओ रंधावा का स्वागत किया और उन्हें अपने वार्ड नंबर 4 , 5, 15 और 17 की समस्याओं से अवगत कराया और ईओ रंधावा ने समस्याओं को दूर करने का वादा किया।