सावधान! Corona से फिर खलबली, भारत में Alert... देखें यह रिपोर्ट
New Corona Variant
कोरोना वायरस जो कि एक जानलेवा बीमारी है, अपने पैर फिर से पसार रही है| खबर है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरियेंट(B.1.1.529) यानि नया स्वरुप मिला है और जिसके बाद हड़कंप मच गया है| कोरोना के इस नए वेरियेंट को लेकर कहा जा रहा है कि यह बेहद घातक है और कोरोना के संक्रमण को बेहद तेजी से फैला सकता है| यही कारण है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है|
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अलर्ट रहने को कहा है और कोरोना के संबंध में जांच में ढील न बरतने की हिदायत दी है| भारत सरकार ने ने कहा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच में कोई ढील न हो| खासकर, द. अफ्रीका से सीधे आने वाले या दक्षिण अफ्रीका के रास्तों से गुजरकर आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते इनकी कोरोना जांच का पूरा ध्यान रखा जाए| जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों के नमूने तुरंत लैब भेजे जाएं ताकि जिनोम सिक्वेंसिंग के जरिए कोरोना के वेरियेंट का पता चल सके।
भारत में वैक्सीन बड़े स्तर पर लग चुकी....
बतादें कि, कोरोना के दौर के बीच भारत में वैक्सीन बड़ी मात्रा में लग चुकी है| लेकिन देखने में आ रहा है कि कोरोना फिर भी हो जा रहा है| इसलिए जब भी कोरोना का कोई नया वेरियेंट आये तो तुरंत यह कहना मुश्किल हो जाता है कि वैक्सीन हमें बचा लेगी| तो ऐसे में सावधानी ही एक चारा है| इसे अपनाकर रखिये|