हादसे में भतीजे की मौत, चाचा घायल, देखें कहां हुई दुर्घटना
nephew dies, uncle injured in accident
करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर आईटीआई चौक के पास देर रात बाइक सवार चाचा-भतीजा हादसे का शिकार हो गए। हादसे में भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा की हालत गंभीर है। उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि आइटीआई चौक के पास एक बाइक हादसे का शिकार हुई है। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई , जबकि दूसरे को उपचाराधीन किया गया। मृतक की पहचान गांव चुंडीपुर निवासी 22 वर्षीय विकास के तौर पर हुई जबकि घायल मुकेश है, जो उसका चाचा लगता है। सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसके हादसा होने से इंकार कर दिया। हत्या की आशंका जताते हुए जांच किए जाने की मांग की।
जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसके बेटे विकास की हादसे में मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। प्रेम प्रसंग के चलते उसके साथ करीब 6 माह पहले युवती पक्ष के लोगों ने फुसगढ़ में लाकर मारपीट की थी। उन्होंने धमकी भी दी हुई थी कि उसे नहीं छोड़ेंगे। इस मामले को लेकर सेक्टर 32 में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था।
लेकिन पुलिस आज तक भी कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा सकी और अब इस वारदात को अंजाम दे दिया गया है। वे हादसा स्थल पर भी गए थे, लेकिन वहां हादसा होने जैसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया। यहां तक कि बाइक की भी महज सीट ही फटी मिली है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पिता जोगिंद्र ने बताया कि विकास करनाल माडल टाउन में बुटीक पर काम करता था। छह माह पहले हुए मामले के चलते वह करनाल में ही मुगल कैनाल के पास किराए के मकान में रहने लगा था, ताकि फिर से कोई विवाद न बढ़े। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उसके साथ ऐसी अनहोनी को अंजाम दे दिया जाएगा।