पंजाब से ख़बर: ना तो एटीएम दिया ना कोई ओटीपी फिर भी खाते से निकले ₹20000,

पंजाब से ख़बर: ना तो एटीएम दिया ना कोई ओटीपी फिर भी खाते से निकले ₹20000,

पंजाब से ख़बर ना तो एटीएम दिया ना कोई ओटीपी फिर भी खाते से निकले

पंजाब से ख़बर: ना तो एटीएम दिया ना कोई ओटीपी फिर भी खाते से निकले ₹20000,

 डेराबस्सी।

घर में पैसा रखो तो चोरों से डर, जेब में पैसा रखो तो पॉकेटमार से डर। इन्हीं डर से बचने के लिए लोग बैंक में पैसा जमा करवाते हैं लेकिन अब बैंक में भी पैसा सेफ नहीं रहा।
डेराबस्सी के एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के बैंक खाते से ₹20000 कट गए। हैरानी की बात है कि भुक्तभोगी ने ना तो किसी को कोई ओटीपी दिया और ना ही अपना एटीएम। लेकिन फिर भी उनके खाते से 10- 10 हजार करके दो बार कुल ₹20000 कट गए। उन्होंने मामले संबंधित शिकायत बैंक अधिकारियों को दी।
 जानकारी अनुसार डेराबस्सी गुलाबगढ़ निवासी 67 वर्षीय सरदारा सिंह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से चीफ जस्टिस के ड्राइवर के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि बीते दिवस उन्हें शाम 10.40 पर एक मैसेज आया जिसमें उनके खाते से 10000 की राशि निकलने बारे सूचित किया गया। इसके तुरंत बाद एक और 10000 की राशि निकलने का मैसेज आया। इसके बाद सरदारा सिंह को उनके फोन पर एक कॉल आई जिसमें उनसे पैसे निकलने बारे पूछा गया कि क्या उन्हें पैसे निकलने बारे पता है। जिस बारे उन्होंने अनभिज्ञता जताई और तुरंत कार्ड को ब्लॉक करवाया गया। जिस कारण उनके खाते में पड़े लाखों रुपए बच गए अन्यथा शातिरों ने वे पैसे भी निकाल लेने थे। इसके बाद सरदारा सिंह ने बैंक जाकर खाते को भी ब्लॉक करवा दिया है और मामले संबंधी बैंक अधिकारियों को शिकायत दी। बैंक अधिकारियों ने उन्हें जांच का भरोसा दिया और बैंक के क्राइम ब्रांच शाखा को मामले संबंधी जानकारी दी।