पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में 50 हजार टन गेहूं भेजने के लिए भारत की पड़ोसी से बातचीत जारी
पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में 50 हजार टन गेहूं भेजने के लिए भारत की पड़ोसी से बातचीत जारी
नई दिल्ली। भारत (India) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को गेहूं भेजने के तौर-तरीके तय करने के लिए वह पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि वह अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान की जनता के लिए 50,000 टन गेहूं और जीवन रक्षक दवाएं भेजने का एक प्रस्ताव सात अक्टूबर को पाकिस्तान को भेजा था। पाकिस्तान ने 24 नवंबर को इसकी अनुमति देने की घोषणा की थी। एक अन्य सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा, यह एक जटिल मुद्दा है और इस बारे में धैर्य रखें।
अमेरिका के साथ टू प्लस टू वार्ता की तिथि तय नहीं
विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के साथ इस वर्ष टू प्लस यू मंत्री स्तरीय वार्ता की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि इसकी रूपरेखा पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बागची ने कहा, 'इस वर्ष के 14-15 दिन बचे हैं और मैं नहीं समझता कि वार्ता इस वर्ष होगी। वार्ता की रूपरेखा पर काम चल रहा है।
परमाणु स्थलों पर कैमरे फिर लगाने की अनुमति देने के ईरान के फैसले से अवगत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने ईरान के उस कथित फैसले का संज्ञान लिया है कि उसने अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) को अपने परमाणु स्थलों पर फिर से कैमरे लगाने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा ही ईरान से उन प्रतिबद्धताओं को निभाने का आग्रह किया है जिन पर उसने सहमति व्यक्त की है।