नयागांव के थाना प्रभारी ने दिए निर्देश,चुनाव के कारण अपने हत्थियार जमा करवायें ।

नयागांव के थाना प्रभारी ने दिए निर्देश,चुनाव के कारण अपने हत्थियार जमा करवायें ।

नयागांव के थाना प्रभारी ने दिए निर्देश,चुनाव के कारण अपने हत्थियार जमा करवायें ।

नयागांव के थाना प्रभारी ने दिए निर्देश,चुनाव के कारण अपने हत्थियार जमा करवायें ।

मलिक संजीव नयागांव
 
       स्थानिय नयागांव के थाना प्रभारी रामेश्वर दास ने एक प्रैस वार्ता में कहा कि समस्त गांव के उन लोगो के निर्देश दिये है कि जिनके पास  अपने बंदूक या रिवाल्वर है उन्हे जल्द से जल्द थाने मे जमा करवाये यह आदेश जिला पुलिस अध्यक्ष नवजोत सिंह माहल  द्वारा चुनाव के कारण जारी किये है और उन्होने मकान मालिकों,दुकानदारों,होटलो और पेईंगैस्ट मालिकों को भी निर्देश दिए हैं कि उनके पास कोई भी नौकर,किराएदार या कोई भी गैस्ट रहने के लिए आता है तो उसकी पूरी जानकारी नयागांव थाने में अवश्य दें और मैरिज पैलेसों में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार लेकर नहीं आएगा और लाऊड स्पीकर रात दस बजे से सुबह छै बजे के बीच में नहीं बजेंगे और दिन में भी धार्मिक या और किसी प्रकार के समागम के लिए इजाजत लेनी अनिवार्य है ।  इस बारे में सारे निर्देश मोहाली जिला अध्यक्ष द्वारा  जारी किए गए हैं थाना प्रभारी रामेश्वर दास ने कहा जो भी इन निर्देशों का जो उल्घंन करेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी  और किसी को भी बख्शा नही जायेगा ।