गुरु की सुनिए: अब सिद्धू ने कहा राजनीति छोड़ दूंगा... आखिर मसला इस मुद्दे पर आ गया
Navjot Singh Sidhu says I will leave Politics
विधानसभा चुनाव-2022 के पहले पंजाब की सियासत गर्म हो रखी है| पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी से लगातार चर्चा में छाए हुए हैं| अब सिद्धू का एक और बड़ा बयान सामने आया है| सिद्धू ने अब राजनीति छोड़ने की बात कर दी है|
आखिर मसला इस मुद्दे पर आ गया...
दरअसल, पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को घेरा है| सिद्धू ने शनिवार को दो ट्वीट किये| जहां अपने एक ट्वीट में सिद्धू ने कहा- मैंने 2015 में निर्दोष सिख लड़कों को अवैध रूप से हिरासत में लेने वाले और बादल को क्लीन चिट देने वाले DGP से कभी भी कोई करीबी बैठक नहीं की|
यह मेरे सम्मान की बात है और मैं यह वचन देता हूं कि अगर यह साबित हो जाए कि मैंने कोई करीबी बैठक की है या करीबी तौर पर मिला हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा| फिलहाल, सिद्धू ने सुखबीर को चैलेंज कर दिया है कि वह अगर इस बारे में कोई सबूत लाकर दे सकते हैं तो दें|
इधर, अपने दूसरे ट्वीट में सिद्धू ने कहा - सुखबीर सिंह बादल, यह ईडी है जो आप पर छापा मार रही है और सुरिंदर पहलवान के साथ आपके साझा खातों की जांच कर रही है और आप केंद्र सरकार की धुन पर नाच रहे हैं। जैसा कि आप हमेशा से उनकी कठपुतली रहे हैं।
सिद्धू CM चन्नी को कर देते हैं असहज ....
बतादें कि, सिद्धू पंजाब मॉडल के मुद्दों को लेकर लगातार गरजने में जुटे हुए हैं| आलम यह है कि सिद्धू इन मुद्दों को लेकर अपनी सरकार भी बरसते नजर आते हैं और सीएम चन्नी को असहज कर देते हैं|