Navjot Singh Sidhu News

पंजाब से खबर: सिद्धू फिर कैप्टन के पीछे पड़े, अब तो यह बहुत बड़ी बात कह डाली

Navjot Singh Sidhu said Captain is the architect of three agricultural laws

Navjot Singh Sidhu News

Navjot Singh Sidhu News  : पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जहां नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर बिगड़े दिख रहे थे तो वहीं अब मुख्यमंत्री पद छोड़ देने के बाद भी कैप्टन पर सिद्धू हमलावर हैं| दरअसल, पंजाब के कई मुद्दों पर काम न करने की बात कहकर सिद्धू कैप्टन पर लगातार निशाना साधते आये हैं| यही कारण रहा कि पंजाब कांग्रेस में उठापटक मची और कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ गई| कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से हटाने के पीछे सिद्धू का किरदार बेहद अहम माना जाता है|

बरहाल, अब क्या कहा सिद्धू ने?

सिद्धू का कई दिनों के बाद कैप्टन को लेकर कोई ट्वीट सामने आया है| ट्वीट में वह कैप्टन पर तीन नए कृषि कानूनों को लेकर निशाना साध रहे हैं| सिद्धू ने अब कैप्टन को 3 कृषि कानूनों का आर्टिटेक्ट घोषित कर दिया है| सिद्धू ने कैप्टन की एक वीडियो शेयर की और लिखा- 3 काले कानूनों के आर्टिटेक्ट... जो अंबानी को पंजाब के किसानी में लाये... जिसने पंजाब के किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों को 1-2 बड़े कारपोरेटों को फायदा पहुंचाने के लिए तबाह किया !!

बतादें कि, सिद्धू का कैप्टन को लेकर यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब कैप्टन ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है और उनके द्वारा बीजेपी से गठबंधन रखने की बात भी कही गई है| कैप्टन की इस घोषणा से कांग्रेस में सबसे ज्यादा हलचल है| कांग्रेस के सभी लोग कैप्टन को सुनाने में लगे हैं| उनपर हमलावर हैं| और अब सिद्धू भी सामने आ गए हैं|

इस लिंक पर क्लिक कर देखें सिद्धू द्वारा जारी की गई कैप्टन की वीडियो - https://twitter.com/sherryontopp/status/1451118563687743490