PM मोदी अब आप अपमान कर रहे हैं... Sidhu ने Chandigarh में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की कुछ ऐसी बयानबाजी
Navjot Singh Sidhu on PM Modi Security Lapse in Punjab
Navjot Singh Sidhu on PM Modi Security Lapse in Punjab : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने निकले थे लेकिन रैली स्थल तक पहुंचना उनके लिए सहज नहीं हुआ| दरअसल, पीएम मोदी सड़क के रास्ते जिस फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, वह रास्ता प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया और इसके बाद पीएम मोदी को करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही रुकना पड़ा| और आखिर में पीएम मोदी वहीं से यूँ टर्न लेते हुए वापिस दिल्ली आ गए| इस पूरी घटना को पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया और अब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का यह मामला एक बड़ा और गर्म मुद्दा बन गया है| हर ओर इस बारे में तेज चर्चा है| कोई पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस को जमकर जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई पीएम मोदी और भाजपा को ही सुनाने में लगा है|
सिद्धू क्या कहते हैं....
इधर, पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू इस मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलने में लगे हैं| नवजोत सिंह सिद्धू ने शक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर फिर हमला बोला| सिद्धू ने कहा कि पंजाब को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है| यह सब कुछ चुनाव के एन मौके पर ही होता है|
पीएम तो सबके हैं..... अपमान न करें ...
सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं हैं आप सबके प्रधानमंत्री हैं। आपकी जान की कीमत देश का बच्चा-बच्चा जानता है। इसलिए आप ये कह कर कि पंजाब में आपकी जान को खतरा था| पंजाब का और पंजाबियत का अपमान न करें जो कि आप कर रहे हैं| पंजाब, पंजाबियत से किसी का नुकसान नहीं हो सकता| सिद्धू ने कहा कि आप जब (पीएम मोदी) पंजाब आये थे और आपको रोका गया तो उस दिन आप गाड़ी से उतर कर आगे चले जाते तो आपको पता चलता कि लोग विरोध तो कर सकते हैं लेकिन किसी की भी मंशा तिल मात्र नुकसान करने की भी नहीं है|
आप किसानों से मिलने नहीं गए?
पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू ने इस बीच पीएम मोदी पर एक और बड़ा कटाक्ष किया| सिद्धू ने कहा - पीएम मोदी जी एक साल से ज्यादा समय तक किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहे, उस समय आप एक मिनट के लिए भी किसानों से मिलने नहीं गए?
राष्ट्रपति शासन पर सिद्धू का बयान ...
अब जबसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है तबसे पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की खूब बात की जा रही है| जहां इसपर सिद्धू ने कहा कि कुछ नहीं.. बस भाजपा पंजाब में यह राजनीति कर रही है| सिद्धू ने कहा कि भाजपा को ऐसी राजनीति बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि पंजाब में भाजपा को करारा जबाब ही मिलने वाला है| सिद्धू ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन की बात करने वाले भाजपा के तोते हैं|
यह खबर भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू ने PM मोदी पर ली जमकर चुटकी, फ्लाईओवर पर फंसने को लेकर गुरु क्या बोल गए... देखें